Maharajganj

Maharajganj News : जिले के इन गांवों को मिलेगी नई सौगात, 9 जगहों पर बनेंगे हाईटेक विवाह भवन

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: जिले के इन ग्रामीण क्षेत्रों को अब विवाह व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए शहर की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) श्रेया मिश्रा ने बताया कि महराजगंज के तीन ब्लॉक—फरेंदा, सिसवा और परतावल—के तहत 9 ग्राम पंचायतों में हाईटेक विवाह भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 30 करोड़ 6 लाख रुपये खर्च होंगे। निर्माण कार्य तीन करादाई संस्थाएं मिलकर करेंगी। यह विवाह भवन निजी मैरिज हॉल की तरह आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे। प्रत्येक भवन में दो विशाल हॉल होंगे, जिनमें लगभग 250-250 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा, 6 कमरे मेहमानों के ठहरने के लिए बनेंगे और एक वेदी मंडप भी रहेगा। कुल मिलाकर एक भवन में 500 से 600 लोगों के कार्यक्रम आयोजित करने की क्षमता होगी। भवनों के बाहर छोटी-छोटी दुकानें भी बनाई जाएंगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा और विवाह आयोजनों में सुविधा भी होगी। इस योजना से गांववासियों को शादी-ब्याह व अन्य कार्यक्रमों के लिए महंगे शहरों का विकल्प नहीं खोजना पड़ेगा। जिन गांवों में ये भवन बनेंगे, वे हैं: लक्ष्मीपुर एकडंगा, रुद्रापुर, शीतलापुर, हरपुर पकड़ी, रामपुर चकिया, सेमरा चंद्रौली, छपिया, पिपरा लाला और छितही बुजुर्ग। यह योजना ग्रामीण विकास की दिशा में सरकार की एक अहम पहल है, जिससे गांवों में रहने वाले लोगों की सामाजिक आवश्यकताएं पूरी होंगी और उन्हें आधुनिक सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल